किसानों व ग्रामीणों का आमरण अनशन जारी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 8:00 PM (IST)

करौली। सपोटरा उपखंड मुख्यालय में एसडीएम कार्यालय के बाहर किसान व ग्रामीणों का अपनी 21 सूत्रीय मांगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे है। उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं हो रही है। जिसके चलते किसानो व ग्रामीणों मे गहरा रोष व्याप्त है। किसान अपनी 21 सूत्रीय मांगो को मनवाने को लेकर गैर राजनैतिक मंच के तत्वावधान मे आमरण अनशन पर बैठे है।किसानो का कहना है कि बिजली-पानी सडक व चिकित्सा सुविधा जब तक हमारे गांव व किसानो को सरकार द्धारा नहीं दी जायेगी। तब तक किसानो की समस्या खत्म नहीं होगी। किसान के लिये मुख्यत बिजली-पानी की समस्या है, क्योंकि किसान बिजली-पानी के बिना अपनी फसल तैयार नहीं कर पाता है, और किसानो को भारी नुकसान होता है, जिसका सरकार से कोई मानदेय नहीं मिलता जो कि किसानो की परेशानी का सबसे बडा कारण है। और जब तक हमारी 21 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे