मिठाई विक्रेता से हिस्ट्रीशीटर ने रंगदारी मांगी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 7:45 PM (IST)

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक मिठाई विक्रेता से फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद शाहजहांपुर के एक से हिस्ट्रीशीटर ने रंगदारी मांगी है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।


थाना सदर बाजार के एसएसआई राम नरेश ने यहां बताया कि शहर के हिस्ट्रीशीटर सुहेल उर्फ़ बॉर्डर एक हत्या के मामले में केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में बंद है और उसने जेल में रहते हुए कॉल कर के शहर के एक मिठाई विक्रेता को धमकाकर मिठाई और नगद रुपयों की मांग की है। इससे पूर्व यह कई बार अपने गुर्गो को भेजकर मिठाई विक्रेता से रंगदारी में रुपए व मिठाई बसूल चुका है।


राम नरेश ने बताया कि मिठाई विक्रेता सत्यप्रकाश से 8 अक्टूबर को सुबह 9 बजे वार्डन ने जेल से फोन पर कहा कि मैं सत्तार उर्फ लाले को भेज रहा हूं इन्हें रुपए व मिठाई दे देना इसके थोड़ी ही देर में साजिद व लाले दुकान पर आए और 3 किलो मिठाई व काउंटर से 25 हजार रूपये निकाल ले गए।


पुलिस अधीक्षक के.बी .सिंह ने बताया रंगदारी मांगे जाने की शिकायत मिष्ठान भंडार के स्वामी ने की थी और उनकी तहरीर के आधार पर सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे