T20 में टीम इंडिया के खिलाफ लगे हैं तीन शतक, आरोन फिंच...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 3:54 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मुकाबला शनिवार (13 अक्टूबर) को हैदराबाद में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और इसी मैच से तय होगा कि ट्रॉफी कौन उठाएगा। रांची में खेला गया पहला मैच भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर तीन गेंद पहले नौ विकेट से जीता था।

दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया 27 गेंदों पहले आठ विकेट से जीतने में सफल रहा। भारत को अंतिम मैच में दाएं हाथ के आक्रामक ओपनर आरोन फिंच से सावधान रहना होगा। फिंच भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में छठे स्थान पर हैं। फिंच ने 10 अक्टूबर 2013 को राजकोट में 52 गेंदों पर 14 चौकों व एक छक्के की मदद से 89 रन ठोके।

हालांकि युवराज सिंह (नाबाद 77) ने फिंच की पारी पर पानी फेरते हुए भारत को दो गेंद पहले छह विकेट से जीत दिला दी थी। 30 वर्षीय फिंच के 33 टी20 मुकाबलों में 1132 रन हैं। वे सात अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं।

अब हम देखेंगे भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में खेली गई 5 और सबसे बड़ी पारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एविन लेविस (वेस्टइंडीज)

कब : 9 जुलाई 2017
कहां : किंगस्टन
पारी का विवरण : नाबाद 125 रन, 62 गेंद, 6 चौके, 12 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 9 गेंद पहले 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

शेन वाटसन (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 31 जनवरी 2016
कहां : सिडनी
पारी का विवरण : नाबाद 124 रन, 71 गेंद, 10 चौके, 6 छक्के
नतीजा : भारत अंतिम गेंद पर 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

एविन लेविस (वेस्टइंडीज)

कब : 27 अगस्त 2016
कहां : लॉडरहिल
पारी का विवरण : 100 रन, 49 गेंद, 5 चौके, 9 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 1 रन से जीता


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

कब : 9 मई 2010
कहां : ब्रिजटाउन
पारी का विवरण : 98 रन, 66 गेंद, 5 चौके, 7 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 14 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

कब : 11 सितंबर 2012
कहां : चेन्नई
पारी का विवरण : 91 रन, 55 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के
नतीजा : न्यूजीलैंड 1 रन से जीता

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...