गृहमंत्री ने सुनी भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्या, फिर पुलिस से जाने अपराध के हालात

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 1:23 PM (IST)

कोटा। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे। वहां सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने सर्किट हाउस में ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। वहीं कटारिया ने एसपी कार्यालय परिसर में बने नशा मुक्ति केंद्र में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोटा संभाग के आईजी विशाल बंसल, कोटा और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विधायक भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, चन्द्रकांता मेघवाल भी मौजूद रहीं। इस दौरान आईजी विशाल बंसल ने गृह मंत्री के सामने शहर में अपराध संबंधी मामलों में रिपोर्ट पेश की। साथ ही घटते अपराधों के बारे में भी मंत्री को जानकारी दी।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल



ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार