पुलिस जवानों ने किया मैस का बहिष्कार, काली पट्टी बांध कर किया काम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017, 12:22 PM (IST)

बूंदी। सरकार की ओर से पुलिस जवानों के वेतन से की जा रही कटौती व पूर्व में दिए गए वेतन में से अधिक भुगतान के नाम पर की जा रही कटौती के विरोध में पुलिस जवान मैस का बहिष्कार कर रहे हैं।

जिले के सभी थानों के जवानों ने मैस में खाना नहीं खाकर कटौतियों का विरोध किया। इसी के तहत गुरुवार को जिले के किसी भी थाने में मैस में खाना नहीं बना तथा जवानों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। जवानों का आरोप है कि वे रात-दिन अपना कार्य कर जनता की सुरक्षा में लगे रहते हैं और सरकार उनके वेतन से कटौती कर रही है, वैसे ही पुलिस के जवानों का वेतन कम होता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार ने शीघ्र ही मांगें नहीं मानीं और कटौती करना बंद नहीं किया तो पुलिस के जवान 16 अक्टूबर से सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे