गुरदासपुुर चुनाव: कांग्रेस-भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, 56 फीसदी वोटिंग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 11:08 PM (IST)

गुरदासपुर। भाजपा-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह आठ बजे से ही शुरु हो गई थी, जो देर शाम 5 बजे तक चली लेकिम इस उपचुनाव में लोकसभा हलका गुरदासपुर के लोगों द्वारा उत्साह तथा दिलचस्पी नहीं दिखाई गई तथा कम संख्या में लोगों ने अपनी वोट का इस्तेमाल किया। जिस करके 56 फीसदी से भी कम वोट डाली गई।
गौरतलब है कि स्व. संसद विनोद खन्ना की मौत के बाद खाली पड़ी गुरदासपुर की सीट पर आज उपचुनाव के लिए लोगों द्वारा वोटें डाली गई। मगर लोगों द्वारा इस चुनाव के लिए न तो उत्साह देखने को मिला तथा न ही लोगों द्वारा इस में दिलचस्पी ली गई। यहां से अंदाजा लगाया जा सकता है कि या 2019 के चुनावों में सिर्फ डेढ़ साल बाकी है, इसलिए लोगों ने वोट डालने की दिलचस्पी नहीं ली या मोदी सरकार तथा पंजाब सरकार की नीतियों से लोग खुश नहीं है, जिस करके वह वोट डालने के लिए नहीं निकले, जो एक दोनों सरकारों के लिए चिन्ता की विषय बन गया है। अब देखना यह होगा कि इतनी कम पोलिंग में तीन दिगजों में बाजी कौन मारेगा। जिनकी किस्मत का फैसला 15 अक्तूबर को चुनावों की गिनती वाले दिन देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे