ठगों ने राज्य में 37 लोगों से की 1.30 करोड़ की धोखाधड़ी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 9:26 PM (IST)

जयपुर। नोएडा से पकड़े गए कॉल सेन्टर गिरोह द्वारा पिछले एक साल के दौरान राजस्थान के 37 व्यक्तियों से एक करोड़ तीस लाख रुपए की धोखाधडी की है।

पुलिस आयुक्त जयपुर संजय अग्रवाल ने बताया कि आई.टी. अपराधों के खिलाफ जयपुर पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के दौरान सोमवार को सेक्टर-2 नोएडा यू.पी. में डेस्टीमनी सिक्योरिटी प्रा. लि., एच.डी.एफ.सी., भारती एक्सा के नाम से प्रचलित कंपनियों के 9 अभियुक्त नेहा त्यागी, गौरव त्यागी, भरत सिंह, संजीव कुमार, यतीन्द्र, नितिन शर्मा, शिवराज सिंह, रामकन्हैया, अमूल्य कुमार को गिरफ्तार किया जाकर अनेकों मोबाइल ,सिम व अतिरिक्त सिम एवं इंटरकॉम फोन व वॉकी-टॉकी अन्य कागजात बरामद किए गए थे।

इन अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में पूछताछ पर खुलासा हुआ है कि इन्होंने राजस्थान के 18 जिलों में लगभग 37 व्यक्तियों से 1,30,68,400 रुपए की धोखाधडी कर चुके है। क्राइम बांन्च द्वारा पीड़ितों से सम्पर्क कर इस तथ्य की पुष्टी की गई है। 37 व्यक्ति भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, सीकर, चितौडगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा, जयपुर शहर, जालौर, झालावाड़, नागौर, टोंक, अलवर, भरतपुर, गंगानगर एवं पाली के निवासी है।
गिरोह ने तीस लाख रुपए, 16 लाख रुपए, 14 लाख रुपए, दो लाख रुपए, एक लाख रुपए से लेकर 3400 रुपए तक की धोखाधड़ी की है। इस गिरोह के खिलाफ अन्य पीड़ित व्यक्तियों द्वारा शिकायत प्रेषित करने पर मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे