आरयूआईडीपी की कार्यशाला, शहरी क्षेत्रों में होने वाले सुधारों पर हुई चर्चा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 7:16 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) और एचसीएम रीपा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शहरी क्षेत्रीय सुधारों पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यशाला का आयोजन राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, दुर्गापुरा के सभागार में किया गया।

जयपुर संभाग के शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के लिए आयोजित हुई इस कार्यशाला में परियोजना निदेशक आरयूआईडीपी प्रीतम बी.यशवन्त ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यशाला में प्रशासनिक सलाहकार सेन्टर फाॅर डवलपमेंट एण्ड गर्वनेंस पुरूषोत्तम बियाणी, अतिरिक्त परियोजना निदेशक आरयूआईडीपी जी.एस. हाड़ा, मुख्य अभियन्ता के.के.नाटाणी और जयपुर संभाग के सभी स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस मौके पर परियोजना निदेशक आरयूआईडीपी प्रीतम बी.यशवन्त ने कहा कि जयपुर शहर में सीवरेज एवं जलापूर्ति के लिए बोर्ड बनाये जाने की प्रक्रिया जारी है। जयपुर संभाग मे ऐसे कई शहर हैं जहाॅ आरयूआईडीपी सीवरेज-पेयजल योजना प्रारम्भ करने जा रहा है। शीघ्र ही जयपुर संभाग में दौसा, चैमू, सांभर, फुलेरा में आरयूआईडीपी के माध्यम से अनेकों योजना शुरू की जायेगी।

उन्होनें बताया सेप्टेज स्लज मैनेजमेंट के माध्यम से कम खर्चे में मल का ट्रीटमेंट किया जायेगा और इससे उत्पन्न कम्पोस्ट भी बेची जा सकेगी। उन्होनें कहा कि नगरपालिकाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए नये साधन खोजने होंगे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नवीन तकनीकी से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत कराना है, साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं का निष्पादन करना है।

प्रशासनिक सलाहकार सेन्टर फाॅर डवलपमेंट एण्ड गर्वनेंस पुरूषोत्तम बियाणी ने कार्यशाला में कहा कि शहरी जनसंख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर आमजन का पलायन हो रहा है। इससे स्थानीय सरकारों के दायित्व बढ़ जाते है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में जन सुविधाओं के लिए स्वच्छ भारत मिशन अमृत, हृदय, स्मार्टराज, स्मार्ट सिटी, दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जैसी योजनाएं प्रारम्भ की गई है। इन योजनाओं का आमजन को सीधा कितना लाभ हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे