मुंबई भगदड़: बारिश-भीड़ के कारण हुआ हादसा, रेलवे को क्लीन चिट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 7:06 PM (IST)

मुंबई। मुंबई के एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन पर बीते 29 सितंबर को हुए हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। जांच समिति की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बारिश के कारण ब्रिज पर जमा हुई भीड़ के कारण हादसा हुआ था। हालांकि, पहले हादसे का कारण पुल का पुराना और संकरा होना माना जा रहा था, जिसे लेकर रेलवे पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन, जांच समिति ने अब रेलवे के अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी है। आपको बता दें कि 29 सितंबर को मुंबई के रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने के कारण 23 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके बाद हादसे के कारणों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया था।

जांच समिति ने हादसे में घायल हुए 30 लोगों से मुलाकात की और हादसे के बारे में पूछा। जांच समिति ने घटना का पूरा वीडियो भी देखा था। समिति का मानना है कि भगदड़ मचने का मुख्य कारण पुल गिरने की अफवाह मचना रहा, जिसके कारण स्थिति बिगड़ती चली गई। लेकिन, जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि भारी बारिश आने के कारण लोग एकदम से सीढिय़ों पर आ गए। जिससे वहां पर भीड़ जमा हो गई। ब्रिज पर लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही थी। जिन यात्रियों के पास सामान था, उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गए, इससे बाद भगदड़ मीच और दर्दनाक हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चश्मदीदों के मुताबिक बारिश के बीच ब्रिज टूटने की अफवाह के बाद मची अफत-राफरी जानलेवा भगदड़ में बदल गई। भगदड़ की एक वजह ओवर ब्रिज का संकरा होना भी बताया जा रहा है। यात्रियों के मुताबिक पुल को लंबे समय से चौड़ा किए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन इस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की जांच के आदेश दिए थे। इसे लेकर सामने आ रहे अन्य कारणों की जांच और उन पर समीक्षा होना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े