जींद में 34 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर होगा स्थापित,जमीन खरीदने की कार्रवाई जल्द शुरू होगी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 6:10 PM (IST)

चण्डीगढ। हरियाणा के जींद में शीघ्र ही 34 एकड़ भूमि पर एक ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में जमीन की खरीद करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना 34 एकड़ भूमि पर की जाएगी और इसके लिए ई-भूमि पोर्टल पर भूमि बेचने वालों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला जींद के मास्टर प्लान-2030 के अनुसार जिला मुख्यालय के सैक्टर-25 में यह ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। इस ट्रांसपोर्ट नगर का विकास हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा किशनपुरा, बिशनपुरा या इसके नजदीक किसी गांव में 34 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि किशनपुरा, बिशनपुरा या इसके नजदीक किसी गांव के किसान या लोग, जो इस ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए अपनी जमीन बेचकर उपलब्ध करवाने के इच्छुक हैं, उन्हें ई-भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म भरना होगा।

यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जिला जींद में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं और इन्हीं आदेशों के अनुपालन में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की कार्यवाही शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे