उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देना सहकारिता का उद्देश्य है- किलक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 3:35 PM (IST)

जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बुधवार को यहां नवजीवन सहकारी बाजार में उपभोक्ता संघ के सहकार उपहार दीपोत्सव मेले का शुभारंभ किया। यह मेला 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक नवजीवन सहकारी बाजार सहित उपभोक्ता संघ की अन्य ब्रांचों वैशाली नगर, जनता स्टोर (बापू नगर), करधनी शॉपिंग सेन्टर (मालवीय नगर) एवं अहिंसा सर्कल (सी-स्कीम) में भी चलेगा।

इस अवसर पर किलक ने कहा कि सहकारी गुणवत्ता के प्रतीक के रूप में उपभोक्ता संघ की अपनी साख है, ऎसे आयोजन के द्वारा हम उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण वस्तुएं सस्ते एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमलोगों में सहकारी उत्पादों के साथ-साथ हमारी सेवाओं में विश्वास बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि मेले का मुख्य आकर्षण कॉक ब्राण्ड के शिवकाशी (तमिलनाडू) से मंगवाएं पटाखे हैं। जिन पर 50 से 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जयपुर में एमएमटीसी की फ्रेंचाइज केवल उपभोक्ता संघ के पास ही उपलब्ध है। किलक ने मेले में लगी सभी स्टॉल का अवलोकन किया उन्होंने पटाखों की स्टॉल पर पटाखों के मूल्य एवं उन पर दी जा रही छूट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मेले में एमएमटीसी के सोने चांदी के सिक्के एवं चांदी के बर्तन उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।

किलक ने प्रबंध संचालक उपभोक्ता संघ से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली एवं मेले में सुरक्षा एवं अग्निशमन संबंधी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए।

प्रशासक उपभोक्ता संघ वीना प्रधान ने मेले में खरीददारी करने आई महिलाओं और पुरूषों से उपहार दीपोत्सव मेले में उपलब्ध वस्तुओं व भावों की जानकारी लेते हुए ग्राहकों की संतुष्टि पर संतोष व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


उपभोक्ता संघ प्रबंध संचालक उत्तम चंद तोषावड़ा ने बताया कि उपहार दीपोत्सव मेलों में जयपुरवासियों के लिए खुले व गिफ्ट पैक में पटाखों, क्रॉकरी, सजावटी फ्लावर, डिजाइनदार कैन्डल्स, बेडशीट्स के साथ ही पूजन सामग्री भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सूखे मेवे के उपहार पैक, नमकीन, परिधान और हाउस होल्ड सामान भी उपलब्ध है।

इससे पहले सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने मेला स्थल पर गणेश की प्रतिमा का माल्यार्पण कर एवं फीता काटकर दीपोत्सव मेले का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार जी.एल. स्वामी, निदेशक राईसेम एस एल लखानी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मोनेटरिंग) पूनम भार्गव, संयुक्त रजिस्ट्रार(प्रशासन) ओमप्रकाश, संयुक्त रजिस्ट्रार(प्लान) संजय गर्ग, संयुक्त रजिस्ट्रार (हाउसिंग) सुरभि शर्मा सहित विभाग व उपभोक्ता संघ के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा