सोलर घोटाला मामले में ओमान चांडी के खिलाफ होगी जांच

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 3:28 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बुधवार को 70 लाख रुपये के सोलर घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू करने का फैसला किया है। वर्ष 2013 में सामने आए इस मामले में चांडी के अलावा उनके कैबिनेट सहयोगियों थिरुवंचूर राधाकृष्णन, आर्यदन मोहम्मद और पूर्व कांग्रेस विधायक थंपनूर रवि और बेनी बेहानान की भी जांच होगी।

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जी. शिवराजन द्वारा सितंबर में पेश की गई सौर घोटाला आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे