हनीप्रीत ने कबूला गुनाह, शामिल थी पंचकुला हिंसा की साजिश में

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 12:19 PM (IST)

पंचकुला/ चंडीगढ़। पंचकुला में हुई हिंसा मामले में हनीप्रीत ने अपना गुनाह कबूल लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हनीप्रीम ने माना है कि वह 25 अगस्त को हुई पंचकुला हिंसा की साजिश में शामिल थी। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को हनीप्रीत की 6 दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो गई थी। इन 6 दिनों में हनीप्रीत ने पुलिस को गुमराह किया और कोई बडा खुलासा नहीं किया। ना ही पंचकुला हिंसा मामले में उसने अपना जुर्म कबूला था। पुलिस ने कल हनीप्रीत को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट से रिमांड की मांग की।

इस पर कोर्ट ने हनीप्रीत को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। अब पुलिस सूत्रों के अनुसार हनीप्रीत ने अपना गुनाह कबूल लिया है। ज्ञातव्य है कि कोर्ट में पुलिस ने कहा था कि हनीप्रीत की निशानदेही पर लैपटॉप रिकवर करना है। उसमें एक नक्शा है जिसे बरामद करना है, नक्शे में पंचकूला शहर का पूरा मैप, भागने की प्लानिंग सब था।

25 अगस्त को की थी डेरा समर्थकों ने पंचकुला में हिंसा:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीमको रेप केस में दोषी ठहराया था। राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद डेरा समर्थकों ने पंचकुला में जमकर हिंसा की थी। पंचकुला के अलावा भी कई अन्य जगहों पर हिंसा हुई थी। इस हिसा में 38 लोग मारे गए थे और 264 लोग घायल हुए थे। इस हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत को माना जा रहा था। पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ केस भी दर्ज किया। 38 दिन फरार रहने के बाद हनीप्रीत पुलिस के हत्थे चढे।

ये भी पढ़ें - यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं