कुछ देर में चलेगा बुलडोजर, हट जाएगा शास्त्रीनगर कब्रिस्तान से अतिक्रमण

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 11:26 AM (IST)

जयपुर। शास्त्री नगर कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैंं। मौके पर जेडीए दस्ता और 4000 से ज्याद पुलिस जवान तैनात हैं। इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

कब्रिस्तान के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने वाली है। शास्त्री नगर कब्रिस्तान में वर्ष 1997 से कई परिवार अवैध रूप से बसे हैं। हाल वक्त तक यहां पर 363 परिवारों का कब्जा है। इनके मकानों, दुकानों पर बुलडोजर चलाया जाना है। जेडीए की ओर से 29 परिवारों को पुनर्वास के लिए जमीन के पट्‌टे दे दिए गए हैं।

मंगलवार को शास्त्री नगर थाने में अतिक्रमियों से स्वेच्छा से कब्जे हटाने के लिए बातचीत हुई। कब्जेधारी नहीं माने। इस पर जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन ने तोड़फोड़ की कार्यवाही का अंतिम निर्णय ले लिया है।



आगे: फोटो गैलेरी में देखें खबर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...

ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!

ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह