तनाव के बीच अमेरिकी बॉम्बर्स ने भरी नॉर्थ कोरिया के ऊपर से उडान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 10:24 AM (IST)

सियोल। नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच जारी तनाव के बीच मंगलवार देर रात अमेरिकी मिलिट्री के बॉम्बर्स ने नॉर्थ कोरिया के ऊपर से उडान भरी। अमेरिकी बॉम्बर्स ने नॉर्थ कोरिया के पेनिसुला इलाके के ऊर से उडान भरी। अमेरिकी एयरफोर्स के दो बॉम्बर्स बी1-बी और फाइटर प्लेन एफ-15के ने उडान भरी। ये साउथ कोरिया के गुआम एयरबेस पर अपना ठिकाना बनाए हुए है।

बुधवार को साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ की ओर से जारी बयान में बॉम्बर्स के उडान भरने की पुष्टि की गई। साउथ कोरिया के एयरस्पेस में प्रवेश के बाद दो बॉम्बर्स ने पूर्वी तट पर एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल ड्रिल भी की। इससे कुछ देर पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीटिंग की थी। इस मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने अधिकारियों के साथ इस बात चर्चा की थी कि नॉर्थ कोरिया को जवाब कैसे दिया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ समय में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को चुनौती देते हुए मिसाइलों का परीक्षण किया। यहां तक की नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का भी परीक्षण किया था। कुछ हफ्ते पहले ही नॉर्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल छोडी। साथ ही नॉर्थ कोरिया ने छठी बार परमाणु परीक्षण भी किया। वहीं अमेरिका इस बात को लेकर चिंतित है कि नॉर्थ कोरिया ऐसी मिसाइलें बना रहा है जो सीधे अमेरिका तक हमला करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें - यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं