फील्ड विजिट कर आमजन की समस्याओं का समाधान करे अधिकारी-मंत्री गोयल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 9:12 PM (IST)

अलवर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने निर्देश दिये कि अधिकारी फील्ड विजिट कर पेयजल समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां कलक्टे्रट सभागार में पेयजल की सुचारू आपूर्ति एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

उन्होंने निर्देश दिये कि नियमित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है अतः इसमें कोताही नही बरतें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में बरसात कम हुई है अतः ग्रीष्म ऋतु मे पेयजल समस्या नही आए इस लिए पुख्ता व्यवस्थाए सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में प्रगतिरत पेयजल योजनाओं के कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण करावे स्वीकृत पेयजल योजनाओं की निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ करावेंं जिले में पेयजल प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर स्थाई समाधान के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यकतानुसार पेयजल आपूर्ति से सम्बधित उपकरणों और सामग्री की व्यवस्था करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर पेयजल समस्या का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैठकों एवं जनसुनवाई में पेयजल समस्या से सम्बधित प्राप्त परिवेदना और सुझावों का प्राथमिकता से निस्तारण करें।जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने विश्वास दिलाया कि शीघ्रता से पालना कराई जायेगी।
बैठक में शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल, उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, मुख्य अभियन्ता (ग्रामीण) सीएम चौहान अधीक्षण अभियन्ता अनिल सैनी सहित सम्बधित अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे