जाली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4.25 लाख रुपए बरामद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 6:34 PM (IST)

फिरोजपुर। पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्यों को फिरोजपुर पुलिस ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उनसे अब तक 4 लाख 24 हजार 500 सौ रुपये की जाली करंसी व प्रिंटर बरामद किया जा चुका है। आज भी उनकी निशानदेही पर एक लाख रुपये की जाली करंसी व प्रिंटर बरामद किया गया है। आरोपी दलवीर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र जैमल सिंह निवासी लुबाया मुक्तसर के पास से आज एक लाख रुपये की जाली करंसी व प्रिंटर बरामद किया गया। मंगलवार की दोपहर प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अजमेर सिंह बाठ ने बताया कि 3 अक्टूबर को दर्ज किए गए मुकदमे में अब तक पुलिस ने 424500 रुपये जाली करेंसी, एक प्रिंटर व एक स्कैनर बरामद किया है। जाली करंसी के कारोबार का मुखिया गुरबाज सिंह अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में अब तक पकड़े गए तीनों आरोपी मुक्तसर के रहने वाले हैं, जबकि फरार चल रहा गैंग का मुखिया भी मुक्तसर का ही रहने वाला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे