दूसरा टेस्ट : श्रीलंका 68 रन से जीता, पाकिस्तान का क्लीनस्वीप

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 6:24 PM (IST)

दुबई। श्रीलंका ने तगड़ा खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को लगातार दूसरे टेस्ट में हार का मजा चखा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका दो मैच की सीरीज को 2-0 से जीत गया। टेस्ट के अंतिम दिन पाकिस्तान एक समय काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन वह एक बार फिर जीत का मौका चूक गया।

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने पांच विकेट चटकाए। रंगना हेराथ को दो और सुरंगा लकमल, गमागे व फर्नांडो को 1-1 विकेट मिला। बाएं हाथ के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

करुणारत्ने ने पहली पारी में 196 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। पाकिस्तान के सामने 317 रन का लक्ष्य था। मंगलवार को सुबह जब उसने पारी शुरू की तो स्कोर 198/5 रन था और उसे जीत के लिए 119 रन और चाहिए थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज असद शफीक और विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद ने पारी आगे बढ़ाई। इनके बीच छठे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी हुई। सरफराज के आउट होते ही पारी का पतन शुरू हो गया। सरफराज ने 130 गेंदों पर 68 रन बनाए। शफीर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।

शफीक ने 176 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 112 रन जुटाए। पाकिस्तानी टीम 90.2 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने पहली पारी में 482 व दूसरी में 96 रन बनाए थे। पाकिस्तान पहली पारी में 262 रन पर आउट हुआ था। पहले टेस्ट में श्रीलंका नाटकीय तरीके से 21 रन से जीता था।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....