पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटेर डीन जोंस को मिली इस टीम की जिम्मेदारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 6:06 PM (IST)

काबुल। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस वर्ष 1984 से 1994 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय थे। जोंस अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वे इन दिनों कमेंटेटर की भूमिका में दिखते हैं। जोंस को अब दूसरी जिम्मेदारी मिली है।

दरअसल जोंस को हांगकांग दौरे के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जोंस पिछले महीने टी20 टूर्नामेंट में कमेंट्री के लिए काबुल गए थे। जोंस 20 से 23 अक्टूबर तक होने वाले चार दिवसीय इंटरकांटिनेंटल कप मैच के लिए अफगानिस्तान टीम के कोच होंगे।

अफगान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि जोंस को स्थायी तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। दोनों पक्ष मैच के बाद लंबी साझेदारी पर विचार करेंगे। जोंस ने ट्विटर संदेश में लिखा कि वे हांगकांग में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की अगवाई करने को लेकर खुश हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान पिछले पांच साल में पांच कोच बदल चुका है। भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम उल हक, राशिद लतीफ व कबीर खान ने यह जिम्मेदारी उठाई थी। जोंस ने 52 टेस्ट में 46.55 के औसत से 3631 और 164 वनडे में 44.61 के औसत से 6068 रन बनाए थे। उनके खाते में 60 अर्धशतक व 18 शतक रहे।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद