कतिपय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों के भ्रामक विज्ञापनों से बचें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 5:53 PM (IST)

जयपुर। कतिपय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों की ओर से समाचार पत्रों में भ्रामक विज्ञापन देकर आम जनता को गुमराह किया जा रहा है।

इस संबंध में समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशक के अनुसार महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिला उत्थान स्वरोजगार प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं। इसमें आशा सहयोगिनी, कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी प्रबंधन, आंगनबाड़ी तथा शिशु शाला अध्यापिका इत्यादि प्रशिक्षण कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है। किसी भी अतिरिक्त व्यावसायिक प्रशिक्षण की अनिवार्यता नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे