एनआरएचएम कर्मचारियों ने निकाली विरोध रैली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 4:47 PM (IST)

करौली। एनआरएचएम कर्मचारियों का धरना लगातार आज भी जारी है । लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है] जिसके चलते जिले के समस्त एनआरएचएम कर्मियों ने मिलकर मंगलवार को विरोध रैली निकाली एनआरएचएम कर्मचारियों ने रैली निकालकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राज नारायण शर्मा को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम स्थाई करने का ज्ञापन सौंपा। रैली मे जमकर कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एनआरएचएम कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को बुद्धि देने के लिये रैली मे भजन-कीर्तन गाये ताकि मुख्यमंत्री राजे को बुद्धि आये और वह एनआरएचएम कर्मचारियों को स्थाई कर सके। रैली शहर के तिवाडी की कोटी से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुये कलेक्ट्रेट पहुंची और धरने मे तब्दील हो गई।

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी

एनआरएचएम कर्मचारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगीं तब तक हमारा धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा और हम रोज नये-नये प्रयत्न कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आर्कषित कर के रहेंगे। इस अवसर पर मुकेश चतुर्वेदी कुलदीप माली आशुतोष पांडे यजुवेंद्र शर्मा सहित महत्वपूर्ण धौलपुर सवाई माधोपुर जिले के NRHM कर्मी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा