अब राजनाथ भी आए जय शाह के बचाव में, कहा-कोई जांच की जरूरत नहीं..

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 4:13 PM (IST)

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर लग रहे आरोपों के बचाव में अब राजनाथ सिंह भी आ गए हैं। राजनाथ सिंह ने जय शाह का बचाव करते हुए कहा कि उन पर लग रहे आरोप झूठे हैं और इस मामले में किसी तरह की जांच की जरूरत नहीं है। ज्ञातव्य है कि राजनाथ सिंह से पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी जय शाह का बचाव कर चुके हैं। इनके बाद राजनाथ ने भी जय शाह का बचाव करते हुए आरोपों को झूठा बताया। ज्ञातव्य है कि इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बचाव करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। पीयूष गोयल ने जय शाह का एक बयान जारी किया था। इस बयान में जय शाह ने कहा था कि वे खबर चलाने वाली खबरिया वेबसाइट के लेखक, संपादक और मालिक पर 100 करोड रुपये के मानहानि का मुकदमा करेंगे।

स्मृति ईरानी ने भी किया था बचाव:
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी जय शाह के बेटे का बचाव किया था। स्मृति ईरानी ने बचाव करते हुए कहा था कि अमित शाह और उनके परिवार पर प्रहार करना कोई कांग्रेस की नई रणनीति का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी तब भी उनको प्रताडित किया गया था।

स्टार्टअप इंडिया के आइकन हैं जय शाह: राहुल गांधी


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज राहुल गांधी ने जय शाह के बहाने सरकार पर निशाना साधा। वडोदरा में विद्यार्थियों से संवाद के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि क्या आपने स्टार्ट अप इंडिया का नाम सुना है? जय शाह उसके आइकन हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधान चौकीदार इस पर चुप हैं। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि पहले मोदी सरकार ने बेटी बचाओ अभियान शुरू किया था, अब बेटा बचाओ अभियान शुरू किया है।

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर