चिकित्सा मंत्री ने किया नशा मुक्ति वार्ड का शुभारम्भ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017, 3:28 PM (IST)

जयपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को मनोचिकित्सा केन्द्र में 10 बिस्तर क्षमता वाले नशा मुक्ति वार्ड का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने मानसिक रोगों संबंधी समस्याओं के उपाय एवं समाधान हेतु टोल फ्री हेल्पलाईन मनसंवाद सेवा 1800-180-0018 का भी शुभारम्भ किया। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘’कार्य स्थल मानसिक स्वास्थ्य’’ निर्धारित की गयी है।

सराफ ने कहा कि आजकल की भागदौड़ में अधिक काम के दबाव, समय की कमी, परिवार एवं जाब के बीच सामन्जस्य नहीं बैठ पाना आदि कारणों से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे मानसिक तनाव उत्पन्न होता है एवं कार्यक्षमता पर भी असर पड़ता है। उऩ्होंने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार प्रदेश में 13.70 प्रतिशत किसी न किसी प्रकार से मानसिक रोगों से ग्रसित हैं। इन सभी को मानसिक रोगों संबंधी स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने के लिये राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यकरम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारियों को मानसिक रोगों की स्क्रीनिंग एवं उपचार के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है। अभी तक 500 से अधिक चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मनोचिकित्सा केन्द्र में प्रतिदिन 700 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं। उन्होंने बताया कि बाल एवं किशोर मनोचिकित्सा, वृद्धजनों के लिये विशेष ओपीडी क्लीनिक प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के सहयोग से 33 करोड़ रुपये की राशि की लागत से सेंटर आफ एक्सीलेंस स्वीकृत किया गया है। साथ ही रीजनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर के लिये भी स्वीकृति मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान

कार्यक्रम में एसएमएस के प्राचार्य डा. यूएस अग्रवाल, वाईस प्रिंसिपल डा. आईडी गुप्ता, एसएनओ एनएमएचपी डा. प्रदीप शर्मा, डा. ललित बत्रा, डा. परमजीत सिंह एवं सेवा भारती संस्थान के डा. नवल बगडिया सहित चिकित्सकगण व नर्सिंगकर्मी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!