शतकों के मामले में हाशिम अमला अब सिर्फ इनसे पीछे, देखें टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 अक्टूबर 2017, 4:38 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच ब्लोमफोंटेन में दो मैच की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी चार विकेट पर 573 रन बनाकर घोषित की। दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाजों एडेन मार्कराम (143), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 135), हाशिम अमला (132) और डीन एल्गर (113) ने शतक जमाए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अमला का यह टेस्ट में 28वां शतक है। अमला के 109 टेस्ट में 49.87 के औसत से 8578 रन हो गए हैं। उनके खाते में 35 अर्धशतक भी हैं और टॉप स्कोर नाबाद 311 रन है।

अमला टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क के साथ संयुक्त रूप से 15वें और दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। 34 वर्षीय अमला 156 वनडे और 41 टी20 मुकाबले भी खेल चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सर्वाधिक सैकड़े जडऩे वाले टॉप-5 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जेक्स कैलिस

टेस्ट : 165
रन : 13206
औसत : 55.25
शतक : 45
अर्धशतक : 58
टॉप स्कोर : 224 रन


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

ग्रीम स्मिथ

टेस्ट : 116
रन : 9253
औसत : 48.70
शतक : 27
अर्धशतक : 38
टॉप स्कोर : 277 रन


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

एबी डिविलियर्स

टेस्ट : 106
रन : 8074
औसत : 50.46
शतक : 21
अर्धशतक : 39
टॉप स्कोर : नाबाद 278 रन


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

गैरी कस्र्टन

टेस्ट : 101
रन : 7289
औसत : 45.27
शतक : 21
अर्धशतक : 34
टॉप स्कोर : 275 रन


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

डेरिल कलिनन

टेस्ट : 70
रन : 4554
औसत : 44.21
शतक : 14
अर्धशतक : 20
टॉप स्कोर : नाबाद 275 रन

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...