दूसरा टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका का दबदबा, बांग्लादेश को दिया फॉलोऑन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 अक्टूबर 2017, 11:16 AM (IST)

ब्लोमफोंटेन। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट में अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है। टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 120 ओवर में चार विकेट पर 573 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 42.5 ओवर में 147 रन पर ही ढेर हो गई।

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया। स्टंप्स के समय तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 1.2 ओवर में 7/0 रन बना लिए थे। बांग्लादेश की पहली पारी में विकेटकीपर लिटन दास ने 77 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से सर्वाधिक 70 रन ठोके।

लिटन के अलावा इमरूल कायेस (26), तैजुल इस्लाम (12) और रूबले हुसैन (10) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने पांच, डी ओलिवियर ने तीन और वायने पार्नेल व केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले मेजबान अफ्रीकी टीम ने सुबह अपनी पारी 428/3 रन से आगे बढ़ाई। पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज हाशिम अमला (132) व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 135) शतक जमाने में सफल रहे। अमला ने 163 गेंदों पर 17 और प्लेसिस ने 181 गेंदों पर 15 चौके जमाए। विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक 28 रन पर नाबाद लौटे। सुभाशीष रॉय ने तीन और रूबेल ने एक विकेट झटका।

ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां