अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल टॉप पर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 अक्टूबर 2017, 4:09 PM (IST)

नई दिल्ली। फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में 2017 में भी रिलायंस इंडस्ट्री के चीफ मुकेश अंबानी टॉप पर हैं। अंबानी लगातार 10वें साल भारत के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनकी कुल संपत्ति (नेटवर्थ) बढक़र 38 अरब डॉलर यानी 2.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। आर्थिक सुस्ती के बाद भी शीर्ष 100 अमीर लोगों की संपत्ति में 26 प्रतिशत इजाफा हुआ है। फोर्ब्स मैग्जीन ने भारत के अमीरों की 2017 की लिस्ट जारी की है, इसमें दूसरे नंबर पर विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं। उनकी नेटवर्थ 19 बिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए है। देश की तीसरी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी 19 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

प्रेमजी ने पिछले साल की तुलना में दो स्थान की छलांग लगाई है। हिंदुजा ब्रदर्स 18.4 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर, लक्ष्मी मित्तल 16.5 अरब डॉलर के साथ चौथे तथा पल्लोनजी मिस्त्री 16 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहे हैं। दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मा के दिलीप सांघवी 12.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर रहे हैं। वह पिछले साल की सूची में दूसरे स्थान पर थे। सूची में शामिल 27 अरबपतियों की संपत्ति में एक अरब डॉलर या इससे अधिक का इजाफा हुआ है।

पतंजलि आयुर्देव ने लगाई लंबी छलांग


योगगुरु रामदेव के करीबी सहयोगी के रूप में जाने जाने वाले पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण लंबी छलांग लगाकर 6.55 अरब डॉलर यानी 43 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले साल वह 48वें स्थान पर रहे थे।

अनिल अंबानी इस लिस्ट में पिछड़े


मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी अमीरों की सूची में काफी नीचे 45वें स्थान पर रहे हैं। उनकी संपत्ति 3.15 अरब डॉलर आंकी गयी है। पिछले साल वह 32वें तथा 2015 में 29वें स्थान पर रहे थे।

रिलायंस जियो का धमाल

मुकेश अंबानी के मामले में तेल शोधन मुनाफा सुधरने और दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो की शुरुआत के बाद 13 करोड़ उपभोक्ता जोडऩे से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल आया।

पहली बार अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए ये...

सूची में पहली बार शामिल होने वालों में नुस्ली वाडिया 5.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 25वें स्थान पर रहे हैं। पहली बार शामिल होने वाले शीर्ष पांच अमीरों में ई-गवर्नेंस समाधान देने वाली कंपनी वक्रांगी के दिनेश नंदवाना 1.72 अरब डॉलर के साथ 88वें, मोबाइल वॉलेट पेटीएम के विजय शेखर शर्मा 1.47 अरब डॉलर के साथ 99वें तथा यस बैंक के राणा कपूर 1.46 अरब डॉलर के साथ 100 वें स्थान पर रहे हैं।

मोदी के आर्थिक प्रयोगों का अरबपतियों पर नाम मात्र का असर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फोर्ब्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक प्रयोगों का भारत के अरबपतियों पर नाम मात्र का असर पड़ा है। पिछले एक साल के दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में 15.3 अरब डॉलर यानी 67 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस तरह वह शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ ही एशिया के शीर्ष पांच अमीरों में शामिल होने में सफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - क्राइम पेट्रोल देख कर बनाया प्लान फिर ढाई साल के मासूम को चाची ने ही मार डाला