चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हेराथ, ये हैं...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 अक्टूबर 2017, 3:45 PM (IST)

नई दिल्ली। श्रीलंका ने अबु धाबी में बाजी पलटते हुए पाकिस्तान को दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में 21 रन से हरा दिया। पाकिस्तान 136 रन का मामूली लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाया और मैच के अंतिम दिन दूसरी पारी में 114 रन पर ही आउट हो गया।

श्रीलंका को जीत दिलाने में बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने अहम भूमिका निभाई। हेराथ ने 21.4 ओवर में चार मेडन डालते हुए 43 रन देकर छह विकेट चटकाए। हेराथ इसके साथ ही टेस्ट की चौथी पारी में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

हेराथ 36वीं पारी में इस मुकाम तक पहुंचे। उनका औसत 18.38 व इकोनोमी रेट 2.43 रहा। पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63/8 विकेट है। उन्होंने 11 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए। वैसे 39 वर्षीय हेराथ के 84 टेस्ट में 400 विकेट हो गए हैं। हेराथ इस क्लब में शामिल होने वाले 14वें गेंदबाज हैं।

अब हम देखेंगे टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले 5 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)

पारी : 53
विकेट : 138
औसत : 23.14
इकोनोमी रेट : 2.62
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 71/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 7 बार


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

पारी : 35
विकेट : 106
औसत : 21.01
इकोनोमी रेट : 2.52
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 46/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 7 बार


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

पारी : 53
विकेट : 103
औसत : 19.49
इकोनोमी रेट : 2.34
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 24/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 5 बार


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

अनिल कुंबले (भारत)

पारी : 35
विकेट : 94
औसत : 22.39
इकोनोमी रेट : 2.59
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 74/10 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 5 बार


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)

पारी : 39
विकेट : 80
औसत : 25.26
इकोनोमी रेट : 3.07
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 73/6 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 4 बार

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...