इस दिग्गज ने कहा, कुलदीप यादव दे सकते हैं यासिर को चुनौती

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 अक्टूबर 2017, 2:06 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई पांच मैच की वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। सीरीज में नियमित ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और खब्बू स्पिनर रवींद्र जडेजा को आराम देकर कुलदीप व लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जोड़ी को आजमाया गया। दोनों युवाओं ने खुद को साबित भी किया।

आईपीएल में कुलदीप कोलकाता नाइट राइडर्स और चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के सदस्य हैं और उस टूर्नामेंट में बढिय़ा प्रदर्शन के कारण ही चयनकर्ताओं की नजर में आए। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न भी कुलदीप के कदरदान बन गए हैं।

वार्न का मानना है कि कुलदीप मौजूदा दौर में सबसे अच्छे लेग स्पिनर माने जाने वाले पाकिस्तान के यासिर शाह को चुनौती दे सकते हैं। वार्न ने ट्वीट कर कहा कि अगर कुलदीप हर फॉर्मेट में धैर्य के साथ गेंदबाजी करते हैं तो वे जल्द ही यासिर को चुनौती दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वार्न ने एक और ट्वीट कर लिखा कि पिछली बार जब मैं भारत में था तब कुलदीप से मिलकर अच्छा लगा। उन्हें गेंदबाजी करता देख और जिस तरह वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उलझाते हैं वह देख अच्छा लगा। वार्न पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले की पहल पर कुलदीप के साथ पुणे टेस्ट के दौरान एक सत्र बिता चुके हैं। कुलदीप ने इसी साल अपने पहले टेस्ट में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां