कानपुर-बलिया में ताजिया बवाल बाद अब इलाके में शांति, 12 लोग हिरासत में..

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 अक्टूबर 2017, 09:04 AM (IST)

कानपुर। मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर और बलिया में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झडप के बाद अब हालात काबू में हैं और इलाके में शांति है। वहीं कानपुर में हुई हिंसक झडप को लेकर 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ताजिया जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक झडप के बाद कानपुर और बलिया दोनों जगहों पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। हालात काबू में बताए जा रहे हैं।

क्या हुआ था:
ज्ञातव्य है कि रविवार शाम को कानपुर स्थित जूही थाना क्षेत्र के परमपूर्वा में ताजिया जुलूस का रूट बदलने को लेकर दो समुदायों के पक्षों के बीच हिंसक झडप हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक झडप में दोनों पक्षों के करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। पुलिस को उग्र भीड को काबू करने और तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजनी पडी और आंसू गैस के गोले छोडने पडे। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है। साथ ही पीएसी और आरएएफ की एक-एक कंपनी तैनात है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं बलिया में शनिवार को दशहरा मेले के दौरान दो पक्षों में हुए तनाव के बाद रविवार को मुहर्रम के ताजिया जुलूस में एक समुदाय उग्र हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झडपें हो गई। गुस्साए लोगों ने दुकानों और कई वाहनों को आग लगा दी। इस हिंसक झडप के बाद इलाके में कफर््यू लगा दिया गया। वहीं बलिया के सिकंदरपुर में बच्चों को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद दो समुदायों में संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें - लाचार मां ने अपने 10 वर्ष के बेटे के लिए राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, जानिए क्यों