चीन ने शुरू किया अरुणाचल के पास तक जाने वाला नया हाईवे, भारत चिंतित

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 अक्टूबर 2017, 7:36 PM (IST)

बीजिंग। चीन ने रविवार को तिब्बत में अपना 409 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस-वे आम जनता के लिए खोल दिया। हालांकि, भारत के लिए ये हाईवे चिंता की वजह है क्योंकि, ये तिब्बत की राजधानी ल्हासा से भारत के अरुणाचल प्रदेश के करीब तक जाएगा। 5.8 अरब डॉलर की लागत से तैयार हुआ 409 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे तिब्बत की राजधानी ल्हासा से न्यिंगची को जोड़ता है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के हवाले से मिली खबर के अनुसार हाइवे बनने से पर्यटन के लिहाज से अरुणाचल के दो प्रमुख शहर माने जाने वाले इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 8 से घटकर 5 घंटे की हो जाएगी।

पीएलए अपने ट्रूप्स और टैंक तैनात करने के लिए भी इन हाईवे का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, शुरुआती तौर पर इस एक्सप्रेस-वे के इस्तेमाल की इजाजत हैवी व्हीकल्स को नहीं दी गई है। कुछ वक्त बाद इसकी इजाजत दी जा सकती है। तिब्बत में ज्यादातर एक्सप्रेसवे सैन्य उपकरणों के लिए सुलभ हैं, जिसकी मदद से चीन अपनी सेना और हथियारों को आसानी से मूव कर सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल 3488 किलोमीटर लंबा सीमा विवाद है। एक तरफ जहां चीन, अरुणाचल प्रदेश को साउथ तिब्बत का हिस्सा बताकर अपना दावा करता है। वहीं भारत 1962 की जंग में चीन के द्वारा हड़प लिए गए अक्साई चिन को अपने क्षेत्र का हिस्सा बताता है।

ये भी पढ़ें - इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा