पंचकुला के गांव अभयपुर में चला विशेष स्वच्छता अभियान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 अक्टूबर 2017, 2:43 PM (IST)

पंचकूल । स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन ने स्वच्छता ही सेवा है के तहत गत 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को प्रशासन की तरफ से श्रेष्ठ स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया और सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की गई।
पंचकूला उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों और अन्य सफाई कर्मचारियों के साथ गांव अभयपुर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। उपायुक्त ने स्वयं अधिकारियों के साथ हाथों से कूड़ा करकट इकट्‌ठा कर इस अभियान में भाग लिया। सफाई अभियान के तहत गांव अभयपुर में उपायुक्त की नजर एक खाली प्लाट पर पड़ी जहां कूड़ाकरकट जमा था। उन्होंने इस खाली प्लाट से स्वयं कूड़ा करकट अपने हाथों से इकट्‌ठा कर नगर-निगम के वाहनों में डाला। उन्होंने जब तक यह प्लाट कूड़ा करकट से खाली नहीं हुआ वह स्वयं सफाई के कार्य में जुटी रही।
उन्होंने खाली प्लाट के आस-पास के निवासियों को विशेषतौर पर कहा कि वे ऐसे खाली प्लाटों में कूड़ा करकट न फेंके बल्कि नगर निगम द्वारा रखे गए कडूदानों में कूड़ा डालें। उन्होंने कहा कि इस गंदगी से ही उनके बच्चों के सेहत पर कुप्रभाव पड़ता है और कई प्रकार की बीमारियों को बुलावा मिलता है। उन्होनें कहा कि सरकार ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया है, जो एक अच्छी सोच है क्योंकि इससे समाज व अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों में विशेष कर दीवाली के अवसर पर हम लक्ष्मी का आह्वान करने के लिए सफाई पर जोर देते है और अपने घरों में साफ सफाई करते है। ऐसा इसलिए करते है क्यों कि जहां गंदगी होगी वहां लक्ष्मी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हम घर की साफ सफाई को त्योहारों में कर लेते है। घर के आस पास यदि गंदगी होगी तो भी हम इस त्योहार को जिस उद्देश्य से मनाते है पूर्ण नहीं होगा। क्योंकि घर के साथ साथ आस पास की साफ सफाई भी उतनी ही जरूरी है जितनी घर की होती है।
इस स्वच्छता अभियान में नगर निगम कमीशन राजेश जोगपाल, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, तहसीलदार वीरेंद्र गिल अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित नगर-निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढ़चढक़र भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे