PKL-5 : घर में फिर हारी तमिल थलाइवाज, जयपुर ने हराया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 अक्टूबर 2017, 12:47 PM (IST)

चेन्नई। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद तमिल थलाइवाज प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में अपने घर में खाता नहीं खोल सकी। शनिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स ने उसे जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए इंटर जोनल मैच में करीबी मुकाबले में 27-26 से मात दी। यह थलाइवाज की घर में लगातार दूसरी हार है।

शुक्रवार को उसे घर में खेले गए पहले मैच में पुणेरी पल्टन ने मात दी थी। थलाइवाज ने प्रदर्शन तो अच्छा किया, लेकिन जयपुर इस मैच में उससे बेहतर साबित हुई। थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने सबसे ज्यादा 13 अंक लिए। जयपुर के लिए तुषार पाटिल ने सात और कप्तान मनजीत चिल्लर तथा पवन कुमार ने पांच-पांच अंक लिए।

शुरू से ही मुकाबला काफी करीबी रहा। पहले पांच मिनट में एक टीम अंक लेती तो अगले ही पल दूसरी टीम बराबरी कर लेती। पांचवें मिनट तक स्कोर 5-5 से बराबर था। यहां से जयपुर ने लगातर अंक लेकर स्कोर 8-5 कर लिया। अजय ने 13वें मिनट में सफल रेड मारते हुए स्कोर 11-11 से बराबर किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि इसके बाद जयपुर ने बढ़त ली और मेजबान टीम फिर इस हाफ में बराबरी नहीं कर पाई और पहले हाफ में 15-17 से पीछे रही। दूसरे हाफ में जयपुर ने अंकों के अंतर को किसी तरह बनाए रखा। लेकिन 28वें मिनट में अजय ने एक बार फिर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। स्कोर 20-20 था। 30वें मिनट में मनजीत की सफल रेड से जयपुर एक बार फिर आगे निकलने में कामयाब रही और उसने इस बढ़त को बनाए रखते हुए जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...