पाकिस्तानियों को अफ्रीका व बांग्लादेश की T20 लीग में खेलना है तो...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 अक्टूबर 2017, 11:47 AM (IST)

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दूसरे देशों में होने वाली टी20 लीगों में हिस्सा लेने के लिए एनओसी पाने के लिए खिलाडिय़ों को घरेलू टी20 लीग में हिस्सा लेने की शर्त लागू कर दी है। पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) और दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को 7 से 17 नवंबर के बीच घर में होने वाले नेशनल टी20 कप में खेलना अनिवार्य है। पीसीबी ने यह शर्त अपने केंद्रीय अनुबंध में आने वाले खिलाडिय़ों पर लागू की है।

अन्य लीगों के लिए खिलाड़ी उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर अनिश्चितता का माहौल है। हालांकि केंद्रीय अनुबंध में शामिल कई खिलाडिय़ों को लीग छोडक़र दोबारा पाकिस्तान लौटना पड़ सकता है, क्योंकि पाकिस्तान नवंबर के आखिर में वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेलेगा, हालांकि इस सीरीज को अभी मंजूरी का इंतजार है। बीपीएल दो नवंबर से 10 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं ग्लोबल टी20 लीग की शुरुआत तीन नवंबर से हो रही है जिसका फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा।

पीसीबी ने एक बयान में कहा है, पीसीबी ने फैसला लिया है कि उसके केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाडिय़ों के लिए बोर्ड के टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य है। यह फैसला घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के लिए लिया गया, ताकि देश से अच्छे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी निकलें। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका से हमारे अच्छे रिश्ते हैं और इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने फैसला लिया है कि हम बीपीएल और ग्लोबल टी20 लीग में खेलने के लिए उन्हीं खिलाडिय़ों को अनापत्ती प्रमाण पत्र (एनओसी) देंगे जो सात से 17 नवंबर के बीच होने वाले घरेलू टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

पाकिस्तान के आठ खिलाडिय़ों ने ग्लोबल टी20 लीग के फ्रेंचाइजियों के साथ करार कर लिया है। इन आठ खिलाडिय़ों में पीसीबी के केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ी भी हैं। वहाब रियाज, मोहम्मद नवाज, फखर जमां और यासिर शाह ने ग्लोबल टी20 लीग की फ्रेंचाइजियों के साथ करार कर लिया है। बीपीएल में भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अजहर अली ने पाकिस्तान को संभाला

अबू धाबी।
पाकिस्तान ने यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका द्वारा पहली पारी में खड़े किए गए 419 रनों के विशाल स्कोर के सामने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए। शनिवार को स्टम्प्स तक अजहर अली 74 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए थे। पाकिस्तान ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 64 रनों पर बिना कोई विकेट से आगे खेलना शुरू किया। शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज शान मसूद (59) और समी असलम (51) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए, लेकिन इसके बाद वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए।

114 के कुल स्कोर पर असलम आउट हुए तो दो रन बाद मसूद पवेलियन लौटे गए। एक समय मजबूत दिख रही पाकिस्तान अचानक से बैकफुट पर आ गई थी। लेकिन अजहर अली ने अशद शफीक (39) के साथ मिलकर टीम को दबाव से बाहर निकाला, लेकिन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे शफीक को रंगना हेराथ ने पवेलियन भेज दिया।

उनके स्थान पर आए बाबर आजम ने अजहर का साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया। 266 के कुल स्कोर पर आजम, नुवान प्रदीप का शिकार बने। इसी के साथ दिन का खेल खत्म होने की घोषणा की गई। अजहर ने अभी तक अपनी पारी में 200 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ तीन चौके लगाए हैं। पाकिस्तान अभी भी श्रीलंका से 153 रन पीछे है।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...