अक्टूबर में पूरा हो सकता है वर्षों पुराना उड़ान भरने का सपना

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 अक्टूबर 2017, 10:43 AM (IST)

जयपुर/अजमेर। अजमेर के किशनगढ़ में अब एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। यह एयरपोर्ट अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। यहां सभी तरह की सुविधाओं भी जुटा ली गई गई हैं। अब यहां एयरपोर्ट की अंतिम प्रक्रिया (डीजीसीए के लाइसेंस की प्रक्रिया) अंतिम चरण में है। यह लाइसेंस भारतीय विमानन क्षेत्र में नियामक संस्था डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) की ओर से दिया जाएगा। इसके लिए डीजीसीए की 5 सदस्यीय टीम 13 सितंबर को किशनगढ़ आकर निरीक्षण कर चुकी है। अब जल्द ही किशनगढ़ एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरने लगेंगे। एयरलाइंस कम्पनियों ने भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण को अपने विंटर शेड्यूल दे दिए हैं।

अक्टूबर में अजमेर लोकसभा क्षेत्र में लग सकती है आचार संहिता

अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से अजमेर लोकसभा क्षेत्र उप चुनाव के चलते आचार संहिता भी लागू हो सकती है। ऐसे में यदि डीजीसीए की ओर से हवाई सेवा संचालन का लाइसेंस जारी किया जाता है तो भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण एयरलाइंस कम्पनियों के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए जल्द ही हवाई सेवा संचालन शुरू कर सकता है। भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण ने उद्घाटन की तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली हैं।

जुलाई में थी लाइसेंस मिलने की उम्मीद

प्राधिकरण को उम्मीद थी कि डीजीसीए से लाइसेंस जुलाई में ही मिल जाएगा। इस कारण जूम एयरलाइंस कम्पनी ने जुलाई से हवाई सेवा शुरू करने का शेड्यूल दिया, लेकिन लाइसेंस में देरी के चलते अब जूम एयरलाइंस ने शेड्यूल संशोधित कर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से अपना विंटर शेड्यूल (सर्दी सीजन) दे दिया है। एक अन्य कम्पनी सुप्रीम एयरलाइंस ने भी विंटर शेड्यूल दे दिया है।

किशनगढ़ के लिए खरीदा नया विमान

जूम एयरलाइंस कम्पनी ने एक छोटा विमान भी खरीदा है, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है। कम्पनी ने यह विमान किशनगढ़ एयरपोर्ट पर लगाने की इच्छा जताई है।

वर्षों पुराना सपना होगा पूरा

किशनगढ़ एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने का वर्षों से देखा जा रहा सपना जल्द ही पूरा होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट शुरू होने के बाद अजमेर जिला हवाई सेवा से जुड़ जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे