घर में अचानक हुआ धमाका, उखड़ गए खिड़की-दरवाजे, मदद करने आया था पड़ोसी, चली गई जान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 अक्टूबर 2017, 09:02 AM (IST)

जयपुर। राजधानी के कानोता थाना क्षेत्र में एक मकान में गैस पर खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लगी और वह फट गया। इस हादसे में चार बच्चे झुलस गए, जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में इलाज के दौरान एक जने की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक कानोता इलाके की गणेश विहार कॉलोनी में एक मकान की रसोई में लक्ष्मीकांत, रोहित और छोटू गैस पर खाना बना रहे थे। अचानक खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने लगी। देखते ही देखते सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग लगते ही तीनों चिल्लाने लगे। चिल्लाने और आग की सूचना पर पड़ोस में रहने वाला पंकज रैगर दौड़ता हुआ वहां पहुंचा। जैसे ही पंकज ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के लिए पानी डाला, इतने में सिलेंडर फट गया और जबर्दस्त धमाका हुआ। धमाके के साथ पूरी किचिन के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। इस घटना में छोटू, रोहित, लक्ष्मीकान्त और पंकज गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा इतना भीषण था कि पूरी किचन और मकान के खिड़की और दरवाजे उखड़ गए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सूचना मिलने पर थानाधिकारी गौरीशंकर बोहरा मय जाब्ता मौके पर आए और चारों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज की दौरान पंकज रैगर की मौत हो गई,  जबकि तीनों घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़े : इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी