राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 अक्टूबर से जिबूती, इथियोपियो के दौरे पर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017, 8:20 PM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन अक्टूबर से छह अक्टूबर तक जिबूती और इथियोपिया के दौरे पर होंगे। पद संभालने के बाद राष्ट्रपति का यह पहला विदेश दौरा होगा। पहले वह तीन अक्टूबर को जिबूती जाएंगे और वहां से चार अक्टूबर को इथियोपियो के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव, अशोक मलिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुएलेह के निमंत्रण पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन-चार अक्टूबर को वहां का दौरा करेंगे। पद संभालने के बाद किसी विदेशी जमीन पर राष्ट्रपति का यह पहला दौरा होगा।’’

मलिक ने कहा कि भारत के किसी राष्ट्राध्यक्ष का जिबूती का यह पहला दौरा भी होगा। जिबूती के राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी करेंगे और इस दौरान वह उनके साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे। मलिक ने कहा, ‘‘जिबूती के प्रधानमंत्री अब्दुलकादर कामिल मोहम्मद भी राष्ट्रपति की अगवानी कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग से संबंधित समझौतों के अलावा विदेश विभाग के परामर्श को सांस्थानिक बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। मलिक ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति वहां सैकड़ों लोगों के एक भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।’’

पूर्व और दक्षिण अफ्रीका के लिए संयुक्त सचिव नीना मल्होत्रा ने कहा कि कोविंद चार से छह अक्टूबर तक इथियोपिया के दौरे पर होंगे। किसी भारतीय राष्ट्रपति का 45 साल बाद इस देश का पहला दौरा होगा। इससे पहले तत्कालीन राष्ट्रपति वी.वी. गिरि ने 1972 में इस देश का दौरा किया था। मल्होत्रा ने कहा, ‘‘अफ्रीका को राष्ट्रपति के दौरे के लिए पहला विदेशी गंतव्य चुना गया है और इससे जाहिर होता है कि मौजूदा सरकार अफ्रीका को महत्व देती है।’’

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे