29 एचपीएस अधिकारियों का तबादला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017, 5:24 PM (IST)

चण्डीगढ़ । हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से 29 एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं।
हिसार के डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा को डीएसपी, टोहाना; मुख्यालय नारनौल के डीएसपी संजीव कुमार को डीएसपी फिरोजपुर-झिरका; रोहतक की डीएसपी पुष्पा खत्री को डीएसपी राज्य चौकसी ब्यूरो; पंचकूला के डीएसपी अजय कुमार को डीएसपी रादौर, यमुनानगर; कुरुक्षेत्र की डीएसपी निपुर बिश्नोई को डीएसपी पंचकूला; करनाल की डीएसपी शकुंतला देवी को डीएसपी गुरुग्राम; सीआईडी के डीएसपी गुरमेल सिंह को डीएसपी पुलिस मुख्यालय पंचकूला; एचपीए मधुबन के डीएसपी महेश कुमार को डीएसपी राज्य चौकसी ब्यूरो; फिरोजपुर-झिरका के डीएसपी याद राम बिश्नोई को डीएसपी एचपीए मुधबन; तृत्तीय आईआरबी के डीएसपी किशोरी लाल को डीएसपी डबवाली; एसीपी पंचकूला की डीएसपी ममता सोध को डीएसपी कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय पंचकूला और एसीपी के डीएसपी विरेन्द्र सैनी को डीएसपी घरौंडा नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार, एसीपी पटौदी गुरुग्राम की डीएसपी तान्या को डीएसपी कुरुक्षेत्र; एचवीपीएनएल के डीएसपी विजेन्द्र सिंह को डीएसपी हांसी; एचवीपीएनएल के डीएसपी अमरजीत कटारिया को डीएसपी, एचपीए मधुबन; पुन्हाना मेवात के डीएसपी ओम प्रकाश को डीएसपी एचपीए मधुबन; सीआईडी के डीएसपी श्याम लाल को डीएसपी एसवीबी; एससीबी के डीएसपी संदीप मलिक को डीएसपी पानीपत नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत अमित दाहिया को डीएसपी नूंह; अमित भाटिया को डीएसपी एचवीपीएनएल; विनोद कुमार को डीएसपी, सीआईडी; सुरेन्द्र सिंह को डीएसपी एचवीपीएनएल; सुनील कुमार को डीएसपी सफीदों, जीन्द और पवन कुमार को डीएसपी जीन्द नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, टोहाना के डीएसपी श्मशेर दहिया को डीएसपी सीआईडी; झज्जर के डीएसपी राजीव कुमार को डीएसपी करनाल; सिरसा के डीएसपी रतनदीप बाली को डीएसपी पुन्हाना; सफीदों जीन्द के डीएसपी विरेन्द्र यादव को डीएसपी एचपीए मधुबन और एचपीए मधुबन के डीएसपी नारायाण चंद को डीएसपी रोहतक लगाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे