सीआईएसएफ ने सरकारी स्कूल में की साफ-सफाई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017, 2:57 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा एवं पंजाब सिविल सचिवालय में तैनात सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान में भागीदारी करते हुए गांव कंसल के राजकीय स्कूल में स्कूल परिसर की सफाई की गई।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के कमांडेंट अरविंद चौहान ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ माना जाता है क्योंकि सफाई होगी तो बिमारियां नहीं फैलेंगी और वर्तमान समय में आम आदमी का काफी पैसा बिमारियों पर ही खर्च हो जाता है। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने गत 15 सितम्बर, 2017 को कानपुर के ईश्वरीगंज गांव में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारंभ किया था।
चौहान ने जवानों तथा स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छता और आरोग्यता के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों और सरकार के विभागों की जिम्मेदारी नहीं है यह ऐसा राष्ट्रीय आंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। आज हमें हमारे घरों, सार्वजनिक स्थलों, गांवों और शहरों को साफ करने के लिए प्रयत्न करने होंगे। इसका उद्देश्य यह है कि वातावरण स्वच्छ हो और हर स्थान पर सफाई हो। इससे लोगों को समृद्घि का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे