ब्राजीलियाई खिलाड़ी लुकास के साथ करार की कोशिश में ग्वांग्झू

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017, 1:36 PM (IST)

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लुकास लीमा अगले साल जनवरी में चीनी सुपर लीग फुटबाल क्लब में शामिल हो सकते हैं।

ब्राजील की मीडिया से यह जानकारी मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लीमा का ब्राजील सेरी-ए लीग क्लब सांतोस के साथ करार इस साल 31 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है।

ब्राजील के 27 वर्षीय खिलाड़ी लुकास के लिए चीन, यूरोप और ब्राजील के विभिन्न क्लबों से प्रस्ताव आ रहे हैं।

‘ग्लोबो एस्पोर्टे’ के अनुसार, लुकास के साथ करार के लिए रेस में अन्य क्लबों के साथ ग्वांग्झू एवरग्रांडे भी शामिल है। इसकरे कोच ब्राजील टीम के पूर्व प्रबंधक लुइस फिलिप स्कोलारी हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि एवरग्रांडे क्लब में विदेशी खिलाड़ी के लिए स्थान है, क्योंकि पिछले माह पॉलिन्हो ने क्लब को अलविदा कह दिया था। वह बार्सिलोना क्लब में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लुकास ने ब्राजील के लिए 2015 में पदार्पण करने के बाद से अब तक कुल 13 मैच खेले हैं।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद