जयपुर से जम्मू अब हवाई जहाज से जाएं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017, 11:44 AM (IST)

जयपुर। पिंंकसिटी से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। शहर से जम्मू के लिए स्पेशल फेस्टिव फ्लाइट शुरू हो रही है। अभी तक जयपुर से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है। इसलिए एयरलाइंस व स्पाइस जेट 3 अक्टूबर से वैष्णो देवी के लिए फ्लाइट शुरू कर रही है। फ्लाइट से ही यात्री जयपुर वापसी कर सकते हैं।

त्योहारी सीजन में ट्रेनों की हालत तो किसी से छिपी नहीं है। कल दशहरा है और दिवाली आने वाली है। त्योहार पर यात्री दबाव बढ़ जाता है। इस दिवाली सीजन में ट्रेनों की हालत यह है कि जम्मूतवी एक्सप्रेस में यात्रियों की वेटिंग 100 से ज्यादा है। ऐसे में यदि कोई हवाई जहाज से जम्मू जाना चाहता है तो वह जा सकता है। स्पाइस जेट की जयपुर-जम्मू-जयपुर फ्लाइट 3 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक संचालित होगी।

जम्मू के लिए फ्लाइट संख्या SG-2941 जयपुर से हर रविवार सुबह 8:05 बजे रवाना होगी। वहीं वापसी में जम्मू से जयपुर के लिए SG-2942 रोजाना शाम 4:25 बजे रवाना होगी और 6:05 बजे जयपुर पहुंच जाएगी।

अन्य एयरलाइंस कंपनियों ने अन्य जगह के लिए भी स्पेशल फेस्टिव फ्लाइट्स शुरू की हैं। जयपुर-चेन्नई-जयपुर फ्लाइट 20 सितंबर से 28 अक्टूबर तक चलेगी। जयपुर-उदयपुर-जयपुर फ्लाइट 13 से 28 अक्टूबर तक चलेगी। जयपुर-दिल्ली-जयपुर फ्लाइट 1 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे