जांच में सही तथ्य पेश करें, हाउस को गुमराह ना करें जांच अधिकारी : सैनी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 सितम्बर 2017, 8:38 PM (IST)

करनाल। अधिकारी जांच में बिना वजह हाउस को गुमराह ना करें, सही तथ्य पेश करें, ताकि शिकायतकर्ता को सही न्याय मिल सके। यह बात हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में आए एक मामले में पुलिस अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट होने पर कही। उन्होंने कहा कि आज मेरी पहली बैठक है, इसलिए छोड़ रहा हूं, भविष्य में ध्यान रखना, शिकायतकर्ता इस बैठक में न्याय की उम्मीद से आते हैं, न कि परेशान होने।

राज्यमंत्री गुरुवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने समिति के सदस्यों व अधिकारियों को दुर्गा अष्टमी व विजयादशमी की बधाई दी तथा हरियाणा सरकार की योजना के अनुसार जिले के दस में से उपस्थित सात हिन्दी आंदोलन के सत्यग्रहियों को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया। बैठक की कार्रवाई शुरू होने से पहले उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। इस बैठक में कई मामलों का निपटारा किया गया।

इस अवसर पर असंध के विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, नगर निगम की आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, एडीसी निशांत कुमार यादव, मेयर रेनु बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, भाजपा महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी सहित समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे