आंदोलनकारी NRHM के कार्मिकों ने पोस्टर जारी कर जनता से समर्थन मांगा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 सितम्बर 2017, 8:25 PM (IST)

भरतपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कार्मिकों द्वारा 11वें दिन भी अपना अनिश्तिकालीन धरना नियमितीकरण की एवज में जारी रखा। आज गुरूवार को कार्मिकों ने शहर भरतपुर के बाजार में पहुॅच कर आम जनता से सरकार से अपील नाम का पोस्टर द्वारा अपनी जायज मांगों को
पढवाकर नैतिक समर्थन प्राप्त किया।
जिला अध्यक्ष मानसिंह मीणा द्वारा बताया गया कि हमारे धरना स्थल के 11वें दिन पर 10 लोगों को अलग-2 भेज कर 500 पेम्पलेट भेजे गये जो 1 घंटा 40 मिनट में नैतिक समर्थन हमारी जायज मांग के लिए कर अपने हस्ताक्षरयुक्त पम्पलेट को वापिस दिया। अध्यक्ष ने सरकार से ये जबाव मांगा है कि आम जनता व वर्तमान सरकार के विधायक व सांसद व अन्य संगठन हमारा समर्थन लिखित में दे रहे हैं तो सरकार हमारी मांगों को क्यों नहीं मान रही है जबकि सचिवालय के अधिकारियों द्वारा डराने वाले फरमान जारी किए जा रहे हैं।
अगले दिनों में भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष की ओर से जिला स्तर पर जितने कर्मचारी संघ हैं उनसे अपील है कि आप हमारी मांगों को मनवाने के लिए हमारे समर्थन में आयें ताकि आपके भाईयों को न्याय सरकार से मिल सके। इस अवसर पर दिवाकर शर्मा, गोखलेश, नीरज गुप्ता, चन्द्रकला कुन्तल, रजनी, दिनेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, अशोक बंसल, सर्वेश, ओम प्रकाश
मीणा, नरेश कुमार, राजवीर, प्रदीप शर्मा, दुष्यंत शर्मा, सुरेश आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे