लिंगानुपात आंकड़ों में गड़बड़ी पर पलवल परिषद के पंजीयक, सह पंजीयक सस्पेंड

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 सितम्बर 2017, 8:20 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा में लगातार बेहतर हो रहे लिंगानुपात के आंकड़ों के बीच पलवल नगर परिषद के दो कर्मचारियों को आंकड़ों से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। भविष्य में भी लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि नगर परिषद पलवल में पंजीयक एवं सह पंजीयक (जन्म-मृत्यु) द्वारा मार्च 2017 में परिषद क्षेत्र में जन्मी कन्याओं का आंकड़ा 1217 दिखाया गया था, जबकि महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा-सह- मुख्य पंजीयक (जन्म-मृत्यु) कार्यालय द्वारा प्रदेश का आंकड़ा प्रति हजार लड़कों पर 950 लड़कियों का दर्ज किया गया था। रिपोर्ट पर संदेह होने के बाद मुख्य पंजीयक कार्यालय द्वारा इसकी जांच-पड़ताल करवाई गई, जिसमे आंकडे में गड़बड़ी किए जाने का पता चला।

इस लापरवाही पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिषद पलवल के पंजीयक (जन्म-मृत्यु) महेंद्र सिंह और सह पंजीयक (जन्म-मृत्यु) सन्दीप कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। दोनों कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने तथा आंकड़ों से छेड़छाड़ करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे