जयपुर में कोचिंग सेंटर कर बैठे लापरवाही, नगर निगम ने पढ़ाया पाठ

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 सितम्बर 2017, 3:33 PM (IST)

जयपुर। सावधान हो जाइए। अगर आपने सार्वजनिक सपंति या सुुंदरता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो आप पर जुर्माना लग सकता है। नगर निगम जयपुर गुरूवार को ऐसी ही एक बडी कार्रवाई को अंजाम दिया।

निगम बड़ी कार्यवाही करते हुए मोतीडूंगरी जोन में टोंक फाटक स्थित दो कोचिंग सेंटर को सीज कर दिया। निगम ने यह कार्रवाई प्रज्ञा कॉमर्स क्लासेज और टारगेट प्वॉइंट कोचिंग पर की। निगम की ओर से यह कार्रवाई कोचिंग द्वारा शहर में सार्वजनिक संपत्ति विरूपित करने पर की गई।

आपको बता दें कि दोनों कोचिंग्स ने जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाकर जयपुर शहर की सुंदरता को बिगाड़ दिया था। कार्रवाई से पहले निगम की ओर से कई बार कोचिंग सेंटर से नोटिस भी जारी किए गए थे।

कार्रवाई के दौरान मोतीडूंगरी जोन के राजस्व अधिकारी प्रमोद शर्मा और मनीष पारीक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे