बालक का अपहरण व हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 सितम्बर 2017, 3:08 PM (IST)

करौली। आठ साल के बालक जीशान पुत्र मुनीम का अपहरण कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने और फिरौती नहीं देने पर हत्या करके कुएं में शव डालने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रामू छीपी है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने जीशान के परिवार से पुरानी रंजिश में हत्या करना स्वीकार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को जीशान पुत्र मुनीम का अपहरण किया गया था। अपहरण करने के बाद आरोपियों ने जिशान के परिजनों को फोन पर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं देने पर आरोपी ने जीशान की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया था, जिसकी कल शाम हत्या की जानकारी मिली। इससे परिजनों में शोक छा गया और परिजनों ने पुलिस पर आरोपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शव लेने से मना कर दिया था। जिसके चलते पुलिस अध्यक्ष अनिल कयाल ने हिंडौन सिटी डीवाईएसपी ज्ञानप्रकाश नवल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की तथा जीशान की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये छानबीन की। जिसमें साइबर सेल की मदद से आरोपी रामू छीपी को गिरफ्तार कर लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आरोपी रामू ने जीशान की हत्या का गुनाह कबुल किया तथा कहा कि जीशान के परिवार से मेरी पुरानी रंजिश चल रही थी और उसी रंजिश को निकालने के लिये मैंने जीशान की 24 सितंबर को ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी तथा उसके शव को कुएँ मे फेंक दिया। इस दौरान सूरौठ थाना अधिकारी रामदेव विधूडी, हिंडौनसिटी कोतवाली प्रभारी शिव भारद्धाज, एएसआई रामस्वरूप जादौन की आरोपी पकड़ने मे महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी