किसानों को मनरेगा से उपलब्ध कराएं रोजगार : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 सितम्बर 2017, 2:49 PM (IST)

झांसी। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा जहां जलाशय में पानी की उपलब्धता कम है। वहां के किसानों को कम पानी वाली फसल उगाने को प्रेरित करें। जो क्षति हुई है उसकी भरपाई तभी हो सकेगी। ब्लॉक स्तर पर उन्होंने हैण्डपम्पों की रीबोर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

विकास भवन सभागार में कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मण्डलस्तरीय, जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने नलकूप संचालन में वैरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं। उन्होंने समिति बनाकर बुंदेलखंड के सभी जिलों में सूखे का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। मण्डल में बीमा कम्पनी किसानों के सहयोग के लिए जिला मुख्यालय पर कार्यालय संचालित करने के भी निर्देश दिए।

शाही ने सूखे से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाने, दुर्गा पंडालों में बिजली बराबर देने, ट्रांसफार्मर खराब होने पर तुरन्त बदलने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर श्रम राज्य मंत्री मन्नू लाल कोरी, नगर विधायक रवि शर्मा, बबीना राजीव पारीछा, गरौठा जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर बिहारी लाल आर्य, माधोगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, कालपी नरेन्द्र सिंह, उरई गौरी शंकर वर्मा, सांसद प्रतिनिधि डॉ. जगदीश चौहान, जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान, सीडीओ ए दिनेश कुमार, जालौन एसबी सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे