पुलिस से बचने के लिए हनीप्रीत ऐसे कर रही है अपनों से संपर्क

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 सितम्बर 2017, 09:42 AM (IST)

चंडीगढ़। रेप केस में जेल में बंद राम रही की करीबी हनीप्रीति का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस हर जगह उसकी तलाश कर रही है। इसी बीच दिल्ली में उसकी मौजूदगी ने पुलिस के लिए उम्मीद जगाई है, लेकिन अभी तक वह पहुंच से बाहर है। खबरों के अनुसार पकडे जाने से बचने के लिए हनीप्रीत फोन कॉल का प्रयोग नहीं कर रही है। वह अपने जानने वाले लोगों के फोन से व्हाट्सऐप कॉल या चैट कर रही है, ताकि उसे ट्रेस नही किया जा सके।

दिल्ली हाईकोर्ट से राहत पाने और शान से दुनिया के सामने आने की हनीप्रीत की ख्वाहिशों पर पानी फिर गया। दिल्ली हाइकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद उसकी ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि अब हनीप्रीत का क्या होगा। गिरफ्तार होगी या फिर वो सरेंडर करेगी। या पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की शरण में जाएगी।

बवाल हरियाणा में तो फिर बचाव दिल्ली में क्यों। हनीप्रीत की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत के वकील से पूछा था बवाल हरियाणा में तो फिर बचाव दिल्ली में क्यों। जमानत की सारी जिरह इसी सवाल पर आकर अटकी रह गई। न वकील साहब के जवाब था और न सोमवार को दो घंटे तक उन्हें समझाकर गई हनीप्रीत के पास। सोमवार को दो बार हुई सुनवाई के बाद वही हुआ जो होना था। कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस चाहती है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से कोई राहत मिलने से पहले ही उसे गिरफ्तार किया जा सके। अभी तक अंधेरे में तीर चला रही हरियाणा पुलिस के लिए ये काम अब आसान भी होगा क्योंकि लोकेशन का खुलासा हो जाने के बाद हनीप्रीत के लिए दिल्ली का इलाका छोडक़र बाहर निकल पाना बेहद मुश्किल है। दिल्ली में जमानत अर्जी लगाकर हनीप्रीत अपने ही जाल में फंस गई है। इससे निकलना उसके लिए मुश्किल है।

ये भी पढ़ें - अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर