बेंगलुरू में पिछले पांच वनडे में ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 सितम्बर 2017, 3:30 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पांच मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से बढ़त बना चुका है। भारत ने चेन्नई में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 26, कोलकाता में 50 रन से और इंदौर में पांच विकेट से जीत दर्ज की। अब दोनों देश गुरुवार (28 सितंबर) को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली जहां जीत का चौका लगाना चाहेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की नजर जीत का खाता खोलने पर रहेगी। भारत यहां 19 वनडे में से 13 जीतने में सफल रहा। चार में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को छह में से एक में जीत मिली, जबकि उसने एक मैच जीता और एक बेनतीजा खत्म हुआ।

अब हम देखेंगे बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के पिछले 5 वनडे :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 2 नवंबर 2013
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
नतीजा : भारत 57 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रोहित शर्मा (209 रन, 158 गेंद, 12 चौके, 16 छक्के)


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

2

कब : 6 मार्च 2011
विरुद्ध : आयरलैंड
नतीजा : भारत 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : युवराज सिंह (31/5 विकेट, नाबाद 50 रन)


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

3

कब : 27 फरवरी 2011
विरुद्ध : इंग्लैंड
नतीजा : टाई
मैन ऑफ द मैच : एंड्रयू स्ट्रॉस (158 रन, 145 गेंद, 18 चौके, 1 छक्का)


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

4

कब : 7 दिसंबर 2010
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
नतीजा : भारत 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : यूसुफ पठान (49/3 विकेट, नाबाद 123 रन)


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

5

कब : 23 नवंबर 2008
विरुद्ध : इंग्लैंड
नतीजा : भारत 19 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : वीरेंद्र सहवाग (69 रन, 57 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के)

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....