राम रहीम के स्कूलों, अस्पतालों व अन्य इमारतों की जांच के आदेश, IT-ED भी..

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 सितम्बर 2017, 2:29 PM (IST)

चंडीगढ। रेप केस में सजा काट रहे डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम के स्कूलों, अस्पतालों और अन्य इमारतों की जांच की जाएगी। ये इमारतें किसी इजाजत से बनाई गई। हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में राम रहीम की प्रॉपर्टी की रिपोर्ट पेश की। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश दिए हैं कि इस बात की जांच की जाए कि राम रहीम द्वारा बनवाए गए अस्पतालों और स्कूलों के निर्माण किसकी इजाजत से किए गए। वहीं आयकर विभाग और प्रर्वतन निदेशालय भी डेरा की आय और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करेगी।

वहीं हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि पंचकुला में जो हिंसा हुई है उसका मुआवजा देने के लिए ट्रिब्यूनल का गठन किया जाए। यह ट्रिब्यूनल तय करेगा कि कितना नुकसान हुआ है। साथ ही इस नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा से की जाएगी या नहीं। सिरसा में हुए डेरा के निर्माण कार्य पर भी हरियाणा सरकार को रिपोर्ट देनी है। वहीं पंचकुला हिंसा में हुई 18 एफआईआर की जांच एसआईटी से कराई जाए।

पंचकुला हिंसा में हुआ 204 करोड रुपए का नुकसान:
ज्ञातव्य है राम रहीम को 25 अगस्त को रेप केस में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया था। इसके बाद डेरा समर्थकों ने हिंसा कर दी थी। कई इमारतों सहित सैंकडों गाडियों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस हिंसा में करीब 204 करोड रुपए का नुकसान हुआ था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस 204 करोड़ रुपये में रोडवेज का 14 करोड, उत्तरी रेलवे के 50 करोड, सेना और अर्द्धसैनिक बालों के 45 करोड़ और पंचकूला समेत प्रदेश भर में हिंसा और आगजनी का 95 करोड़ का नुकसान दिखाया गया हइस नुकसान की भरपाई सरकार राम रहीम की संपत्ति से करेगी। माना जा रहा है कि यह खर्च अभी बढ सकता है। वहीं सरकार ने लोगों के हुए नुकसान की डिटेल भी मांगी है। इसके लिए जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें एफआईआर दर्ज करवाकर डिटेल देनी होगी। माना जा रहा है कि हरियाणा में फैली राम रहीम की प्रॉपर्टी की कीमत करीब 1600 करोड रुपये है।

ये भी पढ़ें - अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर