पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध : विधायक डोगरा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 सितम्बर 2017, 10:44 PM (IST)

बूंदी। जिले में नेशनल लाइवस्टोक मिशन के सब मिशन-कौशल विकास प्रौद्योगिकी की हस्तानान्तरण और विस्तार योजनान्तर्गत पशुपालकों के उत्प्रेरण के लिए पशुपालन विभाग की ओर से कुंभा स्टेडियम में रविवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेले का शुभारंभ विधायक अशोक डोगरा ने किया। पहले दिन पशु तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया। पहले दिन जिले के 100 से अधिक पशुपालकों ने इसमें भाग लिया। सेमिनार में विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि खेती-बाड़ी के साथ ही पशुपालन ग्रामीण आर्थिक विकास की धुरी है। उन्होंने पशुपालकों से कहा कि वे उनकी प्रत्येक चर्चा में ग्रामीण विकास के साथ ही पशुपालन को भी अवश्य शामिल रखेंगे।

नगर परिषद सभापति महावीर मोदी ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित पशु तकनीकी सेमिनार पशुपालकों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने पशुपालकों से आव्हान किया कि वे सेमिनार में दी गई जानकारी को पशुपालन में अपनाएं। साथ ही अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। नवल किशोर शर्मा ने पशु चिकित्सा व पशुपालन के बारे में उपयोगी जानकारी दी। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह ने बताया कि प्रत्येक पंचायत पर एक संस्था खोलकर खुरपका व मुंहपका रोग को समूल नष्ट किया जाएगा। जगदीश अनुरागी ने किसान गीत की प्रस्तुति देकर पारंपरिक पशुपालन की याद दिलाई। कार्यक्रम में उपनिदेशक डॉ. कन्हैया लाल व महेन्द्र सिंह, डॉ. असफाक अंसारी, डॉ. शरद दीक्षित, डॉ. पंकज डॉ. गुप्ता, रामलाल मीणा, डॉ. शंकर लाल मीणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलकमल ने किया। कार्यक्रम में डॉ. नीलकमल, डॉ. पंकज गुप्ता एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. घनश्याम शर्मा ने पशुओं को बीमारी से बचाव, रोकथाम तथा पशुओं के न्यूट्रीशन के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे